विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के अधीन आते थाना पुराना शाला के छंब क्षेत्र के गांव तालिबपुर पंडोरी के गन्ने के खेतों के पास एक चीते जैसा जंगली जानवर देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग घरों से बाहर आने को लेकर बाद डर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह जीव गन्ने के खेतों में देखा गया और इसके दहशत से घबराकर एक व्यक्ति ने वीडियो कैमरे से दूर से इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। हालांकि, दूरी के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह चीता था या कोई अन्य किस्म का जानवर। लेकिन जब आप वीडियो देखेंगे तो इसकी चाल और ऊंचाई चीते जैसी नजर आएगी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इन जंगली जानवरों को क्षेत्र में देखे जाने के बाद यह काफी चर्चा का विषय बन गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.