इंदौर : मध्यप्रदेश में ठंड के तेवर अब कम पड़ने लगे हैं, जनवरी माह के अंतिम दिन तक कोई ख़ास ठंड नहीं देखने को मिली है। 17 जनवरी के बाद से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो ठंड अपनी विदाई की तरफ है लिहाजा तापमान में अब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, फिलहाल इंदौर का न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री बना हुआ है। वही अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सैल्सियस बना हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री को बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञ एच एल खपेडिया की मानें तो अब फरवरी में लगातार तापमान बढेगा, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होगा, हालांकि फरवरी के कुछ दिनों में ठंड अपनी वापसी भी कर सकती है। फिलहाल मध्यप्रदेश में ठंड के तेवर कम होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.