नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में आने वाले सिवनी मालवा में ट्रक ने कार और बाइक में टक्कर मार दी, इसके बाद सड़क से नीचे ट्रक उतर गया। इस हादसे में कार में बैठे 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है और उनकी पत्नी घायल है और बाइक पर सवार दो लोगों की भी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर रात 10:00 बजे नर्मदापुरम – हरदा मुख्य मार्ग की है।
सिवनी मालवा एसडीओपी और थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। कार सवार दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है, यहां पर इलाज के दौरान राधेश्याम की मौत हो गई और उनकी पत्नी रमन बाई का इलाज अभी चल रहा है बाइक सवारों की पहचान रामकृष्ण और सुशील के रूप में हुई है, ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था ट्रक छोड़कर ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.