हरदा में कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की कोशिश, दंपति ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, जानिए पूरा मामला

हरदा। डॉक्टर के द्वारा गलत इलाज करने के बाद 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। न्याय नहीं मिलने से नाराज मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्टर से मिलने की मांग पर परिजन अड़े रहे। मृतक के परिजनों ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया।  हरदा जिले के ग्राम जालौदा निवासी संतोष कुमार ने अपने बेटे अर्जुन का पेट दर्द होने पर डॉ. भरत काटकर से 17 सितंबर को अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाया था। जिसका गलत ऑपरेशन होने पर उसे 16 अक्टूबर को भोपाल एम्स अस्पताल ले गए। जहां के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का कहा इसके बाद 24 नवंबर को भोपाल के एम्स में दोबारा ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद 9 दिसंबर को अर्जुन की मौत हो गई।

इसके बाद परिजनों ने डॉ. भरत काटकर के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से आवेदन निवेदन किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे नाराज मृतक के माता पिता और ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे बाद मृतक की माँ सुमंत्रा बाई और पिता संतोष कुमार ने आत्महत्या करने के लिए खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने का प्रयास किया।

लेकिन पुलिस ने तत्काल पेट्रोल की बॉटल छीन ली और दोनों को सुरक्षित बचा लिया। मृतक के चाचा सुनील कुमार का कहना है डॉ. भरत काटकर द्वारा गलत ऑपरेशन करने के कारण उसके भतीजे की मौत हुई है, इसलिए डॉ. भरत काटकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल उसे गिरफ्तार किया जाए एवं उसका लाइसेंस रद्द किया जाए और डॉक्टर का क्लिनिक सील किया जाए, साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.