उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में होटल में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। होटल कर्मचारी ने दरवाजा तोड़कर युवती के शव को बाहर निकाला डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, युवती गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली बताई जा रही है। हार्दिक अग्रवाल और कोमल जोशी तीन दिन पहले गुजरात से उज्जैन आए थे और एक होटल में ठहरे हुए थे।
बुधवार को कोमल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, हार्दिक ने बताया कि वह होटल की तीसरी मंजिल स्थित कमरे में थी और मोबाइल पर किसी दोस्त से बात कर रही थी, हार्दिक पानी लेने नीचे गया। जब वापस कमरे में पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था, होटल मैनेजर को बुलाया गया, दरवाजा तोड़ा गया कोमल कमरे में बेहोश पड़ी हुई थी। पुलिस अभी हार्दिक से पूछताछ कर रही है और अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.