संजय केमिकल प्लांट में भीषण लगी आग, धमाकों से दहला बरतोरी, दूर दूर तक फैले धुएं के गुब्बार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा इलाके के बरतोरी में पेंट बनाने वाले संजय केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि  फैक्टरी में एक साथ कई ब्लास्ट हुए। नेवरा पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई है। मौके पर टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है।

हादसा शनिवार सुबह-सुबह हुआ। आग की लपटें इतनी तेज है कि पूरा प्लांट ही बुरी तरह से इसकी चपेट में आ गया है। साथ ही भारी ब्लास्ट भी आग के चलते प्लांट में हो रहे हैं। यह फैक्टरी तिल्दा के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम बरतोरी में स्थित है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। धुंए के गुब्बार 5 किलोमीटर दूर से ही दिख रहे हैं। हादसे में जांजगीर चांपा निवासी एक व्यक्ति नेतराम बरेठ खोखरा के घायल हुआ है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी दल बल के साथ उपस्थित हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.