उज्जैन में कार और ऑटो की टक्कर, पिता – बेटी की दर्दनाक मौत, मां – बेटा घायल, रहवासियों ने किया चक्काजाम

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार की रात को एक भीषण सड़क हादसे में एक पिता और उसकी छह महीने की बेटी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एमआर-5 रोड़ पर आलोक इंटरनेशनल स्कूल के पास हुई, जब एक ऑटो और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक शेख जीशान (38) अपनी पत्नी शहाना (30), बेटे आरिल और बेटी अनाविया को लेकर ससुराल तोपखाने से घर लौट रहे थे।

 जब वे ढांचा भवन के पास पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी और ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में ऑटो चालक जीशान और उसकी 6 महीने की बेटी अनाविया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शहाना और आरिल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर जमा स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप था कि इस रास्ते पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस रास्ते पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनवाए स्थानीय लोगों की मांग है कि इस सड़क पर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.