शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दिया तलवार से हमला, दो लोग घायल

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में नई सराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को एक दबंग ने दो लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, यहां पर गंभीर हालत होने के चलते भोपाल रेफर कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकिया मोहल्ला के रहने वाले कमल हार्डवेयर की दुकान पर काम करते हैं।

शुक्रवार को अल्ताफ उनके पास आया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा जब पैसे देने से मना किया तो अल्ताफ बाहर आया और तलवार लेकर वापस आया इसके बाद उसने कमल पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने आए जावेद खान पर भी आरोपी ने तलवार से हमला कर दिया।

 उसके गले पर गंभीर चोट आई है। तत्काल नई सराय स्वास्थ्य केंद्र उसे ले जाया गया यहां से गंभीर हालत होने के चलते भोपाल रेफर कर दिया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.