पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में 25% आई कमी, मान सरकार ने बताया सड़क सुरक्षा फोर्स का कमाल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में सड़क सुरक्षा फोर्स की कामयाबी का असर दिखने लगा है, उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फोर्स के गठन से प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 25 फीसदी की कमी आई है वहीं पंजाब में चिन्हित किए गए 1200 ब्लैक स्पाट जोकि सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बने थे, उसमें 90 फीसदी ब्लैक स्पाट की तकनीकी खामियों को दूर कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार चरणबद्ध तरीके से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. पंजाब सरकार ने सबसे पहले सड़क दुर्घटनाओं वाले ब्लैक स्पाट को चिन्हित किया, जिसकी संख्या 1200 के करीब थी. उसके बाद सरकार ने इन ब्लैक स्पाटों की तकनीकी खामियों को क्रमवार तरीके से दूर करना शुरू किया.

तकनीकी खामियां दूर की गईं

पंजाब सरकार ने बताया है कि राज्य में कई ऐसे ब्लैक स्पाट थे जहां पर गंभीर तकनीकी खामियां थीं. पंजाब सरकार ने ब्लैक स्पाट की तकनीकी खामियों को दूर किया. इस लक्ष्य को पाना इतना आसान नहीं था. क्योंकि ब्लैक स्पाट नेशनल हाई-वे पर भी थे. जिसमें विभिन्न प्रकार की तकनीकी खामियां भी थीं. जिसे पूरे योजनाबद्ध तरीके से दूर किया गया.

15 मिनट में स्पॉट पर पहुंचते हैं सहयोगी

एक तरफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने ब्लैक स्पाट की खामियों को दूर किया. दूसरी तरफ सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया. सड़क सुरक्षा फोर्स के ट्रेंड मुलाजिम सड़क दुर्घटना होने पर लोगों की जान बचाने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हैं. सड़क सुरक्षा फोर्स राज्य व राष्ट्रीय मार्गों पर 144 अति आधुनिक वाहनों से लैस है. जोकि सड़क दुर्घटना होने की सूरत में 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जाती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.