इश्क की उम्र नहीं होती! 70 साल का बॉयफ्रेंड, 62 की गर्लफ्रेंड… अब दोनों करेंगे शादी; क्या है कहानी?

कहते है प्यार की कोई उम्र नहीं होती, दिल को कोई शख्स किसी भी उम्र में पसंद आ जाए प्रेमी उम्र और समाज के बंधनों से मुक्त हो जाते है, प्यार की एक ऐसी ही कहानी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी सामने आई है. इलाके में 70 वर्षीय दूल्हे और 62 वर्षीय दुल्हन में शादी करने की अर्जी प्रशासन को दी है.

ढलती उम्र में अकेले जीवन बिता रहे 70 वर्षीय के टैंक डेनियल और 62 वर्षीय अन्नम्मा जोसेफ ने एक दूसरे का सहारा बनने का निर्णय तो किया ही साथ ही अपने रिश्ते को एक नाम भी देने जा रहे हैं. दोनों ने अपने वकीलों को मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर विशेष विवाद अधिनियम के तहत शादी के बंधन में बंधने की अर्जी डिप्टी कलेक्टर को दी है.

शादी करने का किया फैसला

जगदलपुर के जामगुड़ा में 70 वर्षीय के टैंक डेनियल रहते हैं. उनके दो बच्चे भी है बच्चे अपने जिंदगी में अब व्यस्त हैं. कुछ महीने पहले ही टैंक डेनियल की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए 62 साल की अन्नम्मा जोसेफ से हुई थी. दोनों की बातचीत होने के बाद अन्नम्मा जोसेफ टैंक डेनियल से मिलने के लिए केरल से जगदलपुर आ गई यहां दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा अब दोनों ही प्रेमी युगल ने उम्र के बंधनों को तोड़ने का फैसला करते हुए शादी करने का फैसला किया.

बच्चों को दे दी जानकारी

अन्नमा बताती है कि उनकी पहली शादी से तीन बच्चे हैं. बच्चों की शादी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि उनका पति शराबी था,जिसकी वजह से उन्होंने उससे तलाक ले लिया.तलाक के के बाद से वह अकेले ही अपना जीवन व्यतीत कर रही थी. दोनों ही प्रेमी जोड़े ने शादी के निर्णय से पहले अपने अपने बच्चों को इसकी जानकारी दी.

बच्चे भी फैसले से हैं खुश

दोनों के इस उम्र में एक दूसरे का सहारा बनने के निर्णय का स्वागत बच्चों ने भी किया, जिसके बाद प्रेमी युगल वकील के माध्यम से शादी की अर्जी देने पहुंच गया. दोनों की वकीलों ने भी प्रेमी युगल का साथ दिया और उनके प्रेम की अर्जी को संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दिया.

रिपोर्टर सुमित सेंगर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.