गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर झारखंड पुलिस के दो आईजी, एक डीएसपी सहित 12 पुलिस कर्मियों को उनके विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस(एमएसएम) दिया जाएगा. हालांकि इस बार झारखंड पुलिस के किसी भी अधिकारी या जवान को राष्ट्रपति पुलिस उत्कृष्ट सेवा या वीरता पदक नहीं मिल रहा है. सम्मानित करने की बात सामने आने के बाद से ही लिस्ट में शामिल पुलिस अधिकारियों के परिवार में खुशी की लहर है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए किया जाएगा. लिस्ट में शामिल सभी 12 पुलिसकर्मियों मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस मेडल दिया जाएगा. झारखंड पुलिस के दो आईजी, एक डीएसपी सहित 12 पुलिस के जवान को सम्मान मिलेगा. मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस प्राप्त करने वालो में झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल (IG) डॉ माइकल राज एस, इंस्पेक्टर जनरल (IG) ए विजयलक्ष्मी, डिप्टी सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस (DSP) नीरज कुमार.
12 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
हवलदार मो इकबाल, हवलदार बिंदराय मुंडारी, कांस्टेबल मानती खालखो, कांस्टेबल प्रभादेवी, असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पलीत, असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर वशिष्ठ कुंवर, असिस्टेंट- सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार झा, असिस्टेंट -सब इंस्पेक्टर विजय कुमार और इंस्पेक्टर अरुण कुमार शामिल हैं. हालांकि, इस बार झारखंड पुलिस के किसी भी अधिकारी या जवान को राष्ट्रपति पुलिस उत्कृष्ट सेवा या वीरता पदक नहीं मिल रहा है.
दो आईजी को मिलेगा पदक
साल 2024 में झारखंड पुलिस के 23 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक और 1 पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया था. जबकि 12 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक दिया गया था. इस साल यानी गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर झारखंड पुलिस के आईजी, डीएसपी, इंस्पेक्टर , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, हवलदार सहित कुल 12 पुलिस पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (एमएसएम) से पदक से नवाजा जाएगा.
आईजी माइकल एस राज
मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (एमएसएम) गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर सम्मान पाने वाले झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल (IG) माइकल एस राज – झारखंड कैडर के वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले आईपीएस अधिकारी माइकल एस राज, वर्तमान में बोकारो जोनल के आईजी हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के मौके पर उन्होंने सीबीआई में भी कार्य किया है.
IPS ए विजयलक्ष्मी
वहीं, रिपब्लिक डे 2025 के मौके पर मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस ( एमएसएम) पदक प्राप्त करने वाली झारखंड की दूसरी अधिकारी इंस्पेक्टर जनरल (IG) ए विजयलक्ष्मी है. यह साल 2006 बैच की झारखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में संथाल परगना क्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक हैं. हालांकि, देवघर जिला की एसपी रहते आईपीएस अधिकारी ए विजयलक्ष्मी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कांवर लेकर अपने पति के साथ एक आम कावड़िया की तरह बगैर किसी सुरक्षा या वीआईपी सुविधा के बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करने के लिए भी पहुंची थी.
मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस ( एमएसएम) यह पदक हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस सेवा अथवा केंद्रीय पुलिस/सुरक्षा संगठन में सराहनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है. देश के सभी पुलिसकर्मी, जिन्होंने कम से कम 15 वर्ष का सेवा काल पूर्ण किया है, वह इस पुरस्कार के योग्य होते है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.