जयपुर: ‘जरूरी बात करनी है’ यह कहकर घर में घुसा शख्स, पति-पत्नी की कर दी हत्या

राजस्थान के जयपुर से डबल मर्डर की घटना सामने आई है. आरोपी मृतक के घर में बात करने के लिए आया था. आरोपी ने आते ही पति-पत्नी के सिर पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की शिकायत के आधार पर एक नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.