यदि आप भी गुपचुप खाने के शौक़ीन है तो यक़ीनन आपके लिए और आपकी सेहत के लिए सावधान करने वाली ये खबर है बालाघाट जनपद पंचायत से खबर आई है। जहां रट्टा गांव में गुपचुप खाने से लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीमार होने वालों में सबसे अधिक बच्चे शामिल है। इस मामले से स्वास्थ्य विभाग का अमला भी अलर्ट होते हुए रट्टा गांव में जाकर जांच करने में जुट गया है। वहीं इलाके के लोग सकते में आ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी को गांव में गुपचुप के ठेले में जाकर कुछ ग्रामीणों ने गुपचुप खाये थे। उसके बाद सभी की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। खासकर बच्चों की हालात चिंताजनक होने पर सभी को ग्रामीणों ने बालाघाट शासकीय शहीद भगत सिंह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है। खासकर बच्चों की बिगड़ती तबियत को ठीक करने चिकित्सकों के द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.