रवींद्र जडेजा ने 50 गेंद पर नहीं दिया एक भी रन, मैच में झटक लिए 12 विकेट, पंत को भी नहीं छोड़ा

रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए थे लेकिन दूसरी पारी में वो और खतरनाक हो गए और उन्होंने 7 विकेट हासिल कर विरोधी टीम को चारों खाने चित कर दिया. दूसरी पारी में जडेजा ने ऋषभ पंत को भी नहीं छोड़ा. जडेजा की कहर बरपाती गेंदों के सामने दिल्ली की टीम सरेंडर करती नजर आई. दिल्ली दूसरी पारी में सिर्फ 94 रनों पर ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में महज 38 रन देकर 7 विकेट चटकाए. इस तरह जडेजा ने मैच में कुल 12 विकेट चटका दिए.

जडेजा ने दूसरी पारी में ढाया कहर

रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में तो कमाल ही कर दिया. बाएं हाथ का ये स्पिनर राजकोट की स्पिन फ्रेंडली पिच पर ओपन बॉलिंग करने आया. आते ही उन्होंने टप्पा पकड़कर बॉलिंग करनी शुरू कर दी. नतीजा दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए विकेट पर टिकना मुश्किल हो गया. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने दिल्ली के ओपनर सनत सांगवान को आउट किया. इसके बाद अर्पित राणा भी जडेजा का शिकार बने. जॉन्टी सिद्धू और फिर ऋषभ पंत को भी जडेजा ने आउट कर दिया. मयंक गुसाईं को आउट कर उन्होंने अपने पांच विकेट पूरे कर लिए.

इसके बाद सुमित माथुर भी जड्डू का शिकार बने. देखते ही देखते उन्होंने दिल्ली के कप्तान आयुष बढोनी को आउट कर अपने 7 शिकार पूरे कर लिए. जडेजा की बॉलिंग का लोहा आप इस बात से समझिए कि इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में पचास डॉट बॉल फेंकी और दिल्ली के बल्लेबाजों को शॉट खेलने की एक इंच जगह नहीं दी.

जडेजा का रणजी ट्रॉफी में गजब रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा के रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 19वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. छठी बार उन्होंने मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा ने 46 रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में 208 विकेट हासिल किए हैं, उनकी बॉलिंग एवरेज सिर्फ 21.25 है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.