Samsung Galaxy S25 Ultra हुआ 200MP कैमरा के साथ लॉन्च, भारत में इतनी है कीमत

Samsung Galaxy S25 Series का सबसे महंगा मॉडल Galaxy S25 Ultra है. फ्लैगशिप फीचर्स, पावरफुल प्रोसेसर, एआई फीचर्स समेत इस फोन में बहुत कुछ खास दिया गया है. यूएस के बाद अब कंपनी ने इस प्रीमियम फीचर्स वाले फोन की भारत में कीमत का ऐलान भी कर दिया है.

मुकाबले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को जिस कीमत में उतारा गया है, उस कीमत में इस फोन की सीधी टक्कर आईफोन 15 प्रो और आईफोन 16 प्रो मॉडल्स से होगी. अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन को कंपनी की तरफ से 7 सालों तक सिक्योरिटी और ओएस अपडेट्स मिलते रहेंगे. इस फोन की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू हो गई है.

Samsung Galaxy S25 Ultra Specifications

  • स्क्रीन: 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट वाले इस फोन में 6.9 इंच डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है. प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला आरमर 2 का इस्तेमाल किया है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर दिया गया है.
  • कैमरा: इस फ्लैगशिप फोन के पिछले हिस्से में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं, फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है.
  • बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 45 वॉट वायर्ड चार्ज सपोर्ट करती है, लेकिन इस फोन के साथ आपको 45 वॉट का चार्जर अलग से लेना होगा. इसके अलावा ये फोन 15 वॉट वायरलेस चार्ज 2.0 और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट करता है.

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India

सैमसंग कंपनी के इस फोन के दो नहीं बल्कि तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं, इस हैंडसेट की कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रुपये से शुरू होती है. इस दाम में आपको 12 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.