महाराष्ट्र के मुंबई से सटे पालघर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.जिले में एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा ने कानों में ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी. ऐसे में उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिस वजह से ये हादसा हो गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले पालघर के सफाले रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते समय राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मकने गांव की छात्रा वैष्णवी रावल की मौके पर ही मौत हो गई है.
मामले की जांच में जुट गई है पुलिस
वैष्णवी की मौत के बाद इलाके में काफी शोक है.रेलवे पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. एडीआर रजिस्टर्ड कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकने के पास पश्चिम रेलवे पर कोई फ्लाईओवर नहीं होने के कारण, निवासी खतरनाक तरीके से रेलवे ट्रैक पार करते हैं. इसके अलावा कई छात्रों के कानों में ईयरफोन लगे होते हैं और उन्हें आती हुई कारों पर ध्यान भी नहीं रहता
पहले भी आ चुके हैं ऐसे ममाले
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी कुछ दिनों पहले ऐसा ही मामला सामने आया था. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा गांव अंडरपास के पास ट्रैक पार कर रहे छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र के कान में ईयर फोन लगा होने के कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और इससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया.
पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय अभी धामा बेहटा गांव में रहता था. उसके परिवार माता पिता व एक बहन है.पुलिस ने बताया कि धामा सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था जैसे ही वह अंडर पास के निकट रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा तो ट्रैक पार करने के दौरान पीछे से अचानक दिल्ली सहारनपुर ट्रेन आ गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.