इंदौर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ा, लोगों ने भागकर बचाई जान

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के देव गुराडिया के रिहायशी इलाके में तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मच गया। जैसे ही लोगों की नजर गांव में आए तेंदुए पर पड़ी दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बाद तेंदुआ देवगुराड़िया मानसरोवर नगर के निर्माणधीन एक घर में जा घुसा।

रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए का एक युवक ने वीडियो बना लिया। जिसमें तेंदुआ घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाता नजर आ रहा है। इसके बाद लोगों में चीख पुकार मच गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.