नाइजीरिया से हार गई न्यूजीलैंड, 2 रन पड़े भारी, रोमांचक मैच में ऐसे हुआ उलटफेर

क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल ऐसे ही नहीं कहते. इसकी ताजा मिसाल आईसीसी अंडर 19 महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप में देखने मिली है, जहां नाइजीरिया ने उलटफेर किया है. वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका कर दिखाया है. उसने उम्मीद से परे जाकर न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है. न्यूजीलैंड वाले टूर्नामेंट जीतने की दावेदारों की सूची में होते हैं. लेकिन महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में उनके लिए 2 रन भारी पड़ गए. नतीजा ये हुआ कि जीत का खाता खुलते-खुलते रह गया.

नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को हराकर किया उलटफेर

टूर्नामेंट के ग्रुप C के मुकाबले में न्यूजीलैंड और नाइजीरिया दोनों का ये दूसरा मुकाबला था. इससे पहले न्यूजीलैंड को जहां अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं नाइजीरिया का मैच बेनतीजा रहा था. ऐसे में ये मुकाबला दोनों के लिए अहम था. नाइजीरिया से मुकाबला होने के चलते न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था. लेकिन, नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड के भारी पलड़े को दबाते हुए अपनी जीत की शानदार स्क्रिप्ट लिखी.

2 रन से नाइजीरिया ने दर्ज की रोमांचक जीत

नाइजीरिया और न्यूजीलैंड का मैच बारिश से प्रभावित रहा. बारिश के चलते मैच में ओवर की कटौती भी हुई. दोनों टीमों के बीच 13-13 ओवर का मैच हुआ. नाइजीरिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने 13 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के सामने 66 रन का आसान लक्ष्य था. लेकिन इस स्कोर का पीछा करते हुए उसकी पारी 2 रन पहले ही थम गई. न्यूजीलैंड ने 13 ओवर पूरे खेलकर 6 विकेट पर 63 रन बनाए.

हार ने बनाई न्यूजीलैंड की राह मुश्किल

नाइजीरिया से हारने के बाद न्यूजीलैंड के लिए अब अगले राउंड में जाना मुश्किल लग रहा है. हर ग्रुप से 2 ही टीम टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाएंगे. और उन दो टीमों लगातार दो हार के बाद न्यूजीलैंड की अंडर 19 महिला टीम के लिए जाना अब मुश्किल लग रहा है. न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज पर अब एक मुकाबला और खेलना है.

उधर नाइजीरिया की टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 बेनतीजा के साथ अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. 2 मैचों के बाद उसके 3 अंक है. इस टीम को अगला मैच साउथ अफ्रीका से खेलना है. अगर नाइजीरिया साउथ अफ्रीका से हार भी जाती है तो भी उसके लिए अगले राउंड में जाने का मौका रहेगा. क्योंकि अगला मैच जीतकर भी न्यूजीलैंड के 2 ही अंक रहेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.