गाजीपुर में 300 युवक कैसे ठगी के जाल में फंसे…अब तक 6 केस दर्ज, क्या है बिहार कनेक्शन?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कोचिंग सेंटर चलाने और नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है, जहां गाजीपुर के नगदिलपुर में संचालित एक कोचिंग सेंटर के संचालक उसकी पत्नी, बेटा और अन्य लोगों ने मिलकर करीब 300 युवाओं से नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा किया. उन्होंने युवाओं से 10-10 लाख रुपये लिए. इसी को लेकर पश्चिम चंपारण के रहने वाले रवि कुमार ने तहरीर देते हुए केस दर्ज कराया. अब संचालक के खिलाफ कुल 6 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

दरअसल गाजीपुर के रेवतीपुर थाना के अंतर्गत नगदिलपुर में रिटायर्ड आर्मी मैन विनोद कुमार गुप्ता कई सालों से बकसू बाबा अकादमी का संचालन कर रहा था. इस अकादमी में सिर्फ गाजीपुर ही नहीं, बल्कि बिहार, बंगाल, झारखंड के भी छात्र आकर कोचिंग लेते थे. यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती थी. इसी का फायदा उठाकर कोचिंग संचालक विनोद कुमार गुप्ता ने आए हुए छात्रों को नौकरी का झांसा दिया. उसने सभी से 10-10 लाख वसूले और बदले में उन्हें बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा किया. इसके लिए वह सभी छात्रों को बिहार सचिवालय में घूमने भी लेकर गया था, जिससे छात्रों को यह विश्वास हो जाए कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी.

कई लोग फर्जीवाड़े में शामिल

विनोद गुप्ता के इस कारनामे में उसका बेटा, पत्नी समेत करीब आधा दर्जन से ऊपर लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों ने मिलीभगत कर पैसे के बदले सभी छात्रों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और फर्जी आई कार्ड भी जारी कर दिया, जिसे लेकर जब छात्र बिहार के सचिवालय पहुंचे, तब उन्हें अपने ज्वाइनिंग लेटर के फर्जी होने की जानकारी हुई. इसके बाद सभी लोग अपने पैसे वापस देने का दबाव विनोद गुप्ता पर बनाने लगे. बार-बार विनोद गुप्ता पैसा वापस करने की बात भी कहता था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पैसा वापस नहीं हुआ, तब पीड़ितों ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया.

सभी के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज

इसी मामले में रवि कुमार ने भी एक केस दर्ज कराया. इसके बाद से ही विनोद कुमार गुप्ता की अब मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई हैं. सिर्फ विनोद कुमार गुप्ता ही नहीं बल्कि उनके बेटे और उनकी पत्नी के साथ कई अन्य लोगों की भी मुश्किल बढ़ गई हैं. क्योंकि इस तरह के फर्जीवाड़े के मामले को लेकर इस मुकदमे समेत कुल 6 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस भी अब उनकी तलाश कर रही है और आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.