इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले बदनावर जिला धार के दो तस्कर को गिरफ्तार किया है इनके पास से 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार बताई जा रही है।
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि बिजासन रोड़ पर दो व्यक्ति, बोरी लेकर संदिग्ध अवस्था में जाते दिखे हैं। जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश डामर और अंबाराम खराड़े बदनावर जिला धार का होना बताया।जिनकी तलाशी लेने पर दो लाख 50 हजार रुपए की 24 किलो 500 ग्राम अवेध गांजा के साथ एक बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किए हैं।
बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। डीसीपी ने शनिवार को बताया कि दो तस्करों की सुचना मिली थी। बदनावर से गांजा ला कर यहां बेच रहे हैं। जिसपर से दोनों को गांजा सहित गिरफ्तार किया इनसे और पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.