दमोह में मिला प्राचीन शिवलिंग और जलाधारी, खोदाई में निकले सर्प

 दमोह: जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड में स्थित गांव दोनी इन दिनों खास चर्चा में है। इस गांव में पुरातत्व विभाग की ओर से खोदाई कराकर पुरा संपदा का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान सदियों पुराने भग्नावशेष मिले हैं।

फिलहाल इस बारे में पुरातत्व विभाग की ओर से तो कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन स्थानीयजन यहां शिवलिंग, जलाधारी और नागदेव की पाषाण प्रतिमा निकलने का दावा कर रहे हैं। जिला प्रशासन की पहल के बाद यहां सर्वे किया जा रहा है।

पाषाण मूर्तियां और भग्नावशेष मिले

दरअसल तेंदूखेड़ा ब्लाक के दोनी गांव में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। यहीं सास-बहू के नाम से एक प्राचीन बहर (कुंड) है। इसका इन दिनों जीर्णोद्धार चल रहा है, जिसमें पाषाण मूर्तियां और भग्नावशेष पाए गए हैं। शिवलिंग और जलाधारी मिलने के बाद यहां दर्शन करने वालों का तांता लग गया है।

गांव वालों ने इन प्रतिमाओं को प्रतिष्ठापित कराने एक मंदिर बनाने की भी बात कही है। गांव वालों का कहना है कि खोदाई के दौरान बड़ी संख्या में सर्प निकले और इसके बाद नागदेव की पाषाण आकृतियां भी निकलीं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.