राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के आदेश अनुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन सिवनी द्वारा चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से आज दिनांक 16 जनवरी 2025 सिवनी शहर में स्थित कृष्णा दूध डेयरी बाहुबली चौक , साहू दूध डेयरी छिंदवाड़ा रोड, शारदा दूध डेयरी यूको बैंक के पास, कारोबारियों का औचक निरीक्षण किया गया, इसी क्रम में मां जगदम्बा राइस मिल,दीपक राइस मिल भोमा,गोयल ट्रेडर्स कानीबाड़ा, अकबर राइस मिल,न्यू किसान राइस मिल का निरीक्षण किया गया तथा करकोटी स्थित मां जगदम्बा राइस मिल से फोर्टीफाइड राइस का नमूना जांच हेतु लिया गया।