ट्रेन के AC कोच में यात्रियों के बीच बुजुर्ग ने किया पेशाब, कहा- किसान यूनियन से हूं

महाकुंभ जा रही ट्रेन के अंदर एसी कोच में एक बुजुर्ग की घिनौनी हरकत सामने आई है. बुजुर्ग शख्स ट्रेन के कोच के बीच यात्रियों के बीच खड़े होकर बेशर्मी से पेशाब कर रहा है. जब दूसरे यात्रियों ने इसका विरोध किया तो बुजुर्ग ने कहा कि वह किसान यूनियन से हैं और यह ट्रेन उसी की है. वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जब रेलवे अधिकारियों तक यह मामला पहुंचा तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ट्रेन के अंदर एसी कोच में खुलेआम पेशाब करने की करतूत संगम एक्सप्रेस की है. यात्रियों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर रेलवे से की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग यात्री एसी कोच में खड़ा है. वह कुछ बड़बड़ा रहा है और उसी वक्त वह ट्रेन में यात्रियों के बीच खड़े होकर पेशाब कर रहा है. पेशाब करने की हरकत का जब लोगों ने विरोध किया तो बुजुर्ग ने बताया कि वह बलियान है.

राकेश टिकैत यूनियन का हिस्सा?

बुजुर्ग यात्री ने दूसरे यात्रियों से कहा कि वह राकेश टिकैत की किसान यूनियन का हिस्सा है. इतना ही नहीं यात्रियों से बहस करते हुए बुजुर्ग यात्री ने कहा कि ट्रेन उसी की है. यह घटना संगम एक्सप्रेस में उस वक्त हुई जब ट्रेन मेरठ से प्रयागराज की ओर जा रही थी. जब बुजुर्ग ने यात्रियों के बीच पेशाब की उस वक्त कई यात्री आस-पास मौजूद थे. यात्रियों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे. सभी के बीच बुजुर्ग की इस घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है.

मेरठ की ओर से आ रही थी ट्रेन

यात्रियों के मुताबिक यह ट्रेन मेरठ की ओर से प्रयागराज के लिए जा रही थी. इसमें ज्यादातर यात्री वे हैं जो कि महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे. यात्रियों ने वीडियो बनाकर रेलवे से शिकायत की है. ट्रेन के हर कोच के अंदर दोनों ओर 2-2 टॉयलेट बनाए जाते हैं. इसके बावजूद बुजुर्ग की इस हरकत पर इंटरनेट पर भी लोग अलग-अलग तरह की प्रक्रियाएं दे रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.