उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिलता, इसलिए अधिकारियों को जूते मारने की बात करते हैं…महेंद्र हार्डिया पर जीतू पटवारी का तंज

उज्जैन : इंदौर विधायक महेंद्र हार्डिया के वायरल हुए वीडियो को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने का बड़ा बयान सामने आया है। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा किसी अधिकारी को जूते मारने की बात कहना कोई बड़ी बात नहीं है, यह लोग अधिकारियों को जूते मारने की बात इसलिए कहते हैं कि उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिलता, इसके पहले भी आपने देखा है कि भाजपा नेता बलात्कार के आरोप में पकड़ा गया, वही भाजपा का दूसरा नेता पास्को में पकड़ा गया, आप भाजपा कह लो या करप्शन कह लो बात एक है। भाजपा का काम करप्ट, करप्शन, कमीशन यही भाजपा का चाल चरित्र चेहरा है। वही शराबबंदी को लेकर जीतू पटवारी का कहना है कि पहले सरकार शराबबंदी करवाएगी और बाद में शराब की कालाबाजारी करवाएगी।

बता दें कि भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे नगर निगम अधिकारी को जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगरनिगम की टीम रिमूवल करने गई इसी दौरान विधायक महेंद्र हार्डिया ने पूरे इंदौर को अवैध बताया और लोगों ने जमकर हंगामा किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.