एक बोलेरो में सवार थे 78 लोग, गाड़ी को देख ड्राइवर से बोली पुलिस- आपका क्या करें…

आपने बोलेरो में लोगों को सफर करते हुए अक्सर देखा होगा, लेकिन क्या कभी एक बोलेरो में 78 लोगों को सफर करते हुए देखा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें राजस्थान से मध्य प्रदेश मेला देखने के लिए बेहिसाब लोग एक ही बोलेरो में भरकर जा रहे थे. बोलेरो को पुलिस ने रोका, तो उनके भी होश उड़ गए.

दरअसल मध्य प्रदेश के पोहरी क्षेत्र में मंगलवार को धार्मिक और पर्यटक स्थल मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में राजस्थान से एक बोलेरो में दर्शनार्थी मेले में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान पोहरी टीआई रजनी चौहान भी वहां भ्रमण कर रही थीं. तभी उन्होंने उसे रोका, जिसमें 5 या 10 नहीं बल्कि 70 से भी ज्यादा लोग सवार थे.

बोलेरों में 78 लोग सवार

उन्होंने गाड़ी को रोका और सभी को गाड़ी से उतरवाया और उनकी गिनती शुरू की, तो एक बोलेरो के अंदर से 78 लोग निकले, जो खचाखच इसके भरे पड़े थे. इन 78 लोगों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी थे. ये सभी लोग बोलेरो में सामान भरने की जगह पर बैठे थे. यही नहीं कुछ लोग इनमें से बोलेरो की छत पर भी बैठे थे. इन लोगों में कई बहुत छोटे बच्चे भी थे.

पुलिस भी रह गई हैरान

बोलेरो में खचाखच भरे लोगों को देखकर खुद टीआई भी हैरान हो गईं. उन्होंने गाड़ी चालक की इस हरकत को देखकर उसी से पूछा कि बताओ आपका क्या करना चाहिए. इसके बाद जब गाड़ी में सवार यात्रियों ने पुलिस से गुहार लगाई तो गाड़ी को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया. इसके साथ ही ड्राइवर को इस तरह की हरकत दोबारा न करने की बात कही गई.

सोशल मीडिया पर वायरल

टीआई ने बताया कि गाड़ी में सवार लोगों को दो से तीन बार में छुड़वाया गया. उनका कहना है कि अगर इतने लोगों के साथ कोई हादसा हो जाता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. जिस बोलेरो में इतने लोग सवार थे. उसे आमतौर पर सामान लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसे बोलेरो लोडिंग गाड़ी कहा जाता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.