सबसे ‘सुंदर साध्वी’ के लाखों में हैं फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम की एक पोस्ट पर 80 हजार से ज्यादा आते हैं लाइक
प्रयागराज में महाकुंभ की शुरूआत दो दिन पहले से हो चुकी है. इस बीच कई वायरल फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुंभ में आए भक्तों की अलग-अलग फोटोज सामने आ रही हैं. इन फोटोज में एक फोटो कुंभ में आई सबसे सुंदर साध्वी की भी है. सबसे सुंदर साध्वी की फोटो और उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. सबसे सुंदर साध्वी का पूरा नाम Harsha Richhariya है. हर्षा केवल साधना में ही लीन नहीं रहती हैं. ये इंस्टाग्राम पर काफी बड़ी इंफ्लूएंसर भी हैं. इनकी एक-एक पोस्ट पर 80 हजार से ज्यादा लाइक आते हैं.
Anchor Harsha Richhariya का इंस्टाग्राम
हर्षा एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और सोशल एक्टिविस्ट हैं और वो महाकुंभ में केवल दीक्षा लेने गई हैं. उनके लुक के वजह से लोगों ने उन्हें सबसे सुंदर साध्वी का नाम दे दिया है. हर्षा का इंस्टाग्राम पर खूब बोलबाला है. उनके इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जिनमें से साध्वी केवल 146 लोगों को ही फॉलोबैक करती हैं. इनकी फॉलोइंग लिस्ट में केवल 146 लोग ही हैं जिनमें आधे से ज्यादा साधू-सन्यासी लोग ही शामिल हैं. इनके इंस्टाग्राम पर कुल 2,147 पोस्ट्स हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक्स
हर्षा की इंस्टाग्राम पर पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी एक पोस्ट पर 23 घंटे के अंदर 129,318 लाइक हो चुके हैं. इनकी इंस्टाग्राम रील्स पर मिलियन्स में व्यू जाते हैं. जिस रील को साध्वी ने पिन किया है उस पर 21.4 मिलियन व्यूज हैं. सबसे सुंदर साध्वी की मिलियन्स व्यूज वाली कई रील्स हैं. जिन पर लाखों में लाइक्स और हजारों कमेंट्स हैं.
इंस्टाग्राम पर ही नहीं यूट्यूब पर ही हैं वायरल
हर्षा यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. यूट्यूब पर सबसे सुंदर साध्वी एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं हर्षा के यूट्यूब चैनल का नाम Traveler Harsha है. यूट्यूब पर इनके सब्सक्राइबर की बात करें तो इनके कुल 2 लाख 21 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.