PM के दौरे से ट्रैफिक जाम, लोग क्यों परेशान हों…मोदी के मुंबई विजिट की टाइमिंग पर आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने नौसेना डॉकयार्ड में INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर नौसेना को सौंप दिया. पीएम मोदी के इस दौरे पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने निशाना साधा है.उन्होंने पीएम मोदी के विजिट से लगने वाली सड़क और ट्रैफिक जाम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि चुनावों की तरह पीएम ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल क्यों नहीं किए.
उन्होंने कहा, कामकाजी दिनों में मुंबई में ट्रैफिक जाम हो जाता है. लाखों लोग वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर फंसकर ऑफिस के लिए देर से पहुंचते हैं. ऐसे कार्यक्रम, जहां VIP ट्रैफिक 20 मिनट से ज्यादा समय तक रोकते हैं, वीकेंड पर क्यों नहीं किए जा सकते? कामकाजी दिन ही क्यों चुने जाते हैं?
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि चुनावों के समय की तरह हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते, ताकि उनकी यात्रा जल्दी हो जाए. ट्रैफिक को बेहतर तरीके से प्लान क्यों नहीं किया जा सकता. मुंबईकरों को VIP यात्राओं से क्यों परेशान होना चाहिए.
संजय राउत ने भी उठाए सवाल
पीएम मोदी के दौरे पर संजय राउत ने भी सवाल उठा. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मुंबई के विकास के लिए आ रहे हैं तो स्वागत है, लेकिन अगर वे अदाणी के विकास के लिए आ रहे हैं तो यह स्वीकार्य नहीं. धारावी का सवाल अभी भी लंबित है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर कब जाएंगे, यह भी एक बड़ा सवाल है. दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद ही उन्हें वहां जाना चाहिए. आज मंच पर ईवीएम मशीन रखी जानी चाहिए. महापुरुषों की तस्वीरें रखने के बजाय ईवीएम रखी जाएं, ताकि इस जीत के असली रचनाकार मंच पर आ सकें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.