राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी, प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आयोजित जनसुनवाई में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
जिलास्तरीय जनसुनवाई में शहीद वार्ड सिवनी निवासी रफीक खान द्वारा डिजीटल प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने विषयक, तहसील बरघाट वार्ड नं.10 निवासी रमेश सूर्यवंशी द्वारा भूमि का राजस्व रिकार्ड दुरूस्त किये जाने विषयक, ग्राम कोहका निवासी राजा रजक द्वारा बच्चे का स्कूल में नि:शुल्क प्रवेश दिलाए जाने विषयक, कबीर वार्ड सिवनी निवासी किरन बाई यादव द्वारा आवास हेतु भूमि का पट्टा दिलाये जाने विषयक, ग्राम लोनिया निवासी ईमानसिंह यादव द्वारा खाद्यान्न पर्ची प्रदान किये जाने विषयक, ग्राम घोंटी निवासी राजकुमार बघेल द्वारा शासकीय भूमि पर हुये अवैध अतिक्रमण हटाये जाने विषयक, ग्राम मोंहगांव यादव तहसील कुरई निवासी नंदिनी गडेर द्वारा संबल योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम भोमा निवासी संदीप कुमार अवधवाल द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम सुनवारा निवासी राजेश बंदेवार द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाये जाने विषयक, ग्राम डोरली छतरपुर निवासी दीपचंद भारती द्वारा आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने विषयक सहित कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।