एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर, सुबह से रुक-रुककर हो रही फायरिंग

बीजापुरः बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है। बीतें एक साल में 200 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। हालांकि इस दौरान जवानों को भी नुकसान हुआ है। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुबह से रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में की लोगों के मारे जाने की खबर है।

 पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह मुठभेड़ मद्देड़ थाना इलाके के कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगलों चल रही है। जवानों को बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबल के जवान मौके के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से सुबह से ही रुक-रुक फायरिंग हो रही है। कई नक्सलियों की मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि बीतें दिनों सुकमा-बीजापुर सीमा पर भी पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई थी। इसमें इन हार्डकोर नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों की मौजूदगी की इनपुट के बाद जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.