जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर कलेक्टर सुश्री जैन ने अधिकारियों एवं परिवहनकर्ताओं को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सोमवार 13 जनवरी को जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर धान उपार्जन की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने उपार्जित धान तथा चिन्हांकित गोदामों में भंडारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपार्जित धान के उठाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं परिवहनकर्ताओं को दिए। उन्होंने सभी परिवहनकर्ताओं को उपार्जित धान के उठाव कार्य में गति लाने के लिए वाहन की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपार्जित धान को रेडी टू ट्रांसपोर्ट न सहित अन्य लापरवाही बरतने वाली समितियों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने समितियों के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने बैठक में उपस्थित मिलर्स को भी धान उठाव तथा मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सभी केन्द्रों में बारदाने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।