समय सीमा बैठक संपन्न

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार  13 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर  सी एल चनाप एवं अपर कलेक्‍टर सुश्री सुनीता खण्‍डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। वहीं खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

 

            बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने सीएम हेल्‍प लाईन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरण, विभिन्‍न आयोग से प्राप्‍त शिकायतों, न्‍यायालयीन प्रकरण तथा राजस्‍व महाभियान सहित अन्‍य योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने मुख्यमंत्री संबल योजना 2.0 पंजीयन की स्थिति की जनपदवार समीक्षा करते हुये जांच अधिकारी स्तर पर लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी सीईओ जनपदों एवं सीएमओ नगरपालिका को दिये हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि पात्र शतप्रतिशत व्यक्तियों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, बिना किसी वैध कारण से किसी पात्र व्यक्ति का आवेदन निरस्त न हों। कलेक्टर सुश्री जैन ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभांवित बहनों का अटल पेंशन योजना में नामांकन के निर्देशों उपरांत प्रगति की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी से लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकतम लाडली बहनों को प्रोत्साहित करते हुए अटल पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजना से जोडा जाए।

      कलेक्टर सुश्री जैन ने जिले में शीत लहर के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी सीएमओ नगरपालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही नगरीय क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों में भी व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया है। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा धान उपार्जन की प्रगति तथा उपार्जित धान के उठाव तथा भंडारण की समीक्षा करते हुए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को उपार्जित धान के त्वरित उठाव के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। इसी तरह खाद्यान्न आवंटन तथा वितरण की समीक्षा करते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों को त्वरित रूप से खाद्यान्न का वितरण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

      बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय तथा खण्डस्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा अधिकारियों से चर्चा करते हुए विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हितग्राही मूलक योजनाओं पर केंद्रित झांकियों सहित अन्य व्यवस्थाओं तथा कंपनी ग्रार्डन के सामने आयोजित होने वाले भारत पर्व कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.