संविधान, भ्रष्टाचार और मोदी-केजरीवाल पर हमला… राहुल गांधी की रैली की बड़ी बातें

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीलमपुर सीट पर रैली करके राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार का आगाज किया. बीजेपी और आम आदमी पार्टी, दोनों पार्टियां उनके निशाने पर रहीं. पीएम मोदी और केजरीवाल पर उन्होंने जमकर हमले बोले. राहुल ने अपने भाषण में संविधान, पिछड़ों, दलितों का जिक्र किया तो अडानी-अंबानी का नाम लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. भ्रष्टाचार खत्म करने और दिल्ली को पेरिस बनाने वाले केजरीवाल के दावों पर भी हमला बोला. झूठे वादे करने की बात कहते हुए उन्होंने पीएम मोदी और केजरीवाल को एक जैसा ही करार दिया. आइए जानते हैं सीलमपुर रैली में राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें.

    1. केजरीवाल की नीतियों पर हमला: राहुल गांधी ने केजरीवाल की नीतियों पर हमला किया. हालांकि, वो व्यक्तिगत हमलों से बचे. केजरीवाल को पीएम मोदी की तरह झूठे वादे करने वाला बताया. अडानी पर चुप्पी साधने वाला कहा. महंगाई के मुद्दे को लेकर भी घेरा. साथ ही दिल्ली की खराब हवा के लिए केजरीवाल पर सवाल खड़े किए.
    2. राहुल गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा करके सत्ता में आए केजरीवाल भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर पाए. हालांकि, इस दौरान शराब घोटाला, शीशमहल जैसे मुद्दों पर चुप ही रहे. वो सीधे तौर पर केजरीवाल को भ्रष्टाचारी या भ्रष्टाचार का आरोपी कहने से भी बचे.
    3. राहुल की रैली से अजय माकन की दूरी: केजरीवाल को एंटी नेशनल बोलने वाले अजय माकन राहुल गांधी की रैली से दूर रखे गए. इसे भविष्य में केंद्र में इंडिया गठबंधन को बचाए रखने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.
    4. डीएम फैक्टर यानी अपने बेस वोट (दलित मुस्लिम) पर जोर: जय बापू, जय भीम, जय संविधान के नाम से रैली. राहुल ने रैली के लिए मुस्लिम बहुल सीलमपुर को चुना. राहुल ने अपने संबोधन में दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण का वादा किया. मुस्लिमों को रिझाने के लिए कहा कि किसी धर्म के व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होगी तो राहुल गांधी वहां पीड़ितों के साथ खड़ा रहेगा.
  1. शीला दीक्षित: राहुल ने रैली में शीला दीक्षित के कार्यकाल की याद दिलाते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी को कोसा.
  2. अमीरी-गरीबी वाला बयान: राहुल गांधी ने रैली में कहा कि देश में अमीर और अमीर हो रहा है. गरीब और गरीब हो रहा है. ये बोलकर उन्होंने कांग्रेस को बड़ी आबादी से जोड़ने की कोशिश की.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.