‘पाताल लोक’ के आने से पहले समय रैना ने हाथीराम को किया ALERT! दिया ऐसा ऑप्शन, जयदीप बोले: इतने बुरे दिन नहीं आए…
जयदीप अहलावत का नाम उम्दा कलाकारों में शामिल है, उन्होंने हमेशा ही अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उनके सभी प्रोजेक्ट्स में से ज्यादातर लोगों को ‘पाताल लोक’ पसंद है. ये अमेजन प्राइम की वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था और अब जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी प्रीमियर होने वाला है. इस सीजन की अनाउंसमेंट होने के बाद से लोगों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. हाल ही में अमेजन प्राइम की तरफ से इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कमाल का है .
जयदीप अहलावत के ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. जैसे-जैसे दिन पास आता जा रहा है, लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है और इसे और बढ़ाने के लिए अमेजन प्राइम की तरफ से वेब सीरीज से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया जा रहा है. हाल ही में प्लेटफार्म की तरफ से एक वीडियो जारी की गई है, जिसमें फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना शामिल हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो में वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल के साथ और भी कई लोग जुड़े हुए हैं.
नागालैंड जाने से रोक रहे हैं सभी
दरअसल, कुछ वक्त पहले ‘पाताल लोक 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. जैसा कि पुराने सीजन में हाथीराम, हथौड़ा त्यागी की खोज में रहते हैं, वैसे ही इस बार भी वो किसी खास काम के लिए नागालैंड जाते हैं. हालांकि, इसी पॉइंट को उठाते हुए नया वीडियो बनाया गया है. जिसमें सभी हाथीराम उर्फ जयदीप अहलावत को नागालैंड जाने से रोकते दिखाई देते हैं. इस वीडियो की शुरुआत समय रैना के साथ होती है, जो जयदीप से कहते नजर आते हैं कि नागालैंड जाने से अच्छा वो 17 जनवरी (जिस दिन सीरीज रिलीज होने वाली है) को उनके शो पर आ जाए. इस पर रिएक्ट करते हुए जयदीप कहते हैं कि इतने बुरे दिन नहीं आए हैं.
फरीदा जलाल भी शामिल हैं
समय रैना के अलावा इस में एक्ट्रेस फरीदा जलाल भी शामिल हैं, इसमें वो प्रॉपर बॉलीवुड में दिखाई जाने वाली मां के किरदार को निभाते नजर आ रही हैं. यहां तक कि उन्होंने हर बार की तरह बॉलीवुड जैसे पूजा की थाली गिराते भी दिखी हैं. उन्होंने 90 के दशक का पूरा मेलोड्रामा दिखाया है.वो भी इसमें हाथी राम को नागालैंड जाने से रोकती हैं, इस पर जयदीप कहते हैं कि आप हमेशा क्यों दुखी रहती है. वीडियो में क्रिकेटर रिंकू सिंह भी वार्निंग देते दिख रहे हैं, “वहां तो तेरा सब कुछ टूट जाएगा.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.