रीवा में कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या, शव को ठिकाने लगा रहे थे भाई – पिता मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी सूचना

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। वहीं मृतक केशव को पिता एवं भाई ठिकाने लगाने की फिराक में थे, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता और भाग रहे भाई को हिरासत में ले लिया है।

 बताया जा रहा है कि मृतक सनी साकेत निवासी निपअनिया की खून से लतपथ लाश कमरे के अंदर मिली है। यहां घर की दीवार पर खून के छींटे और पिता के शरीर में भी खून के धब्बे देखकर लोगों को शंका हुई जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

 घटना हत्या प्रतीत होने के बाद जब मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास तलाश शुरू की तो घर के पीछे धारदार कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े मिले हैं। वहीं घटना स्थल से सबूत मिटाने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने फिलहाल मृतक सनी साकेत के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और संदेह के आधार पर पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.