मंत्रोच्चार, पंचामृत से अभिषेक, सोने-चांदी के धागे से बने वस्त्र…राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर रामलला का हुआ भव्य शृंगार

योध्या में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस भव्य आयोजन की शुरुआत रामलाल की आरती और विशेष पूजा से हुई. मंत्रोच्चार के साथ रामलला का सबसे पहले पंचामृत से अभिषेक किया गया . पंचामृत से अभिषेक करने के बाद रामलला को गंगाजल से नहलाया गया. इसके बाद रामलला का भव्य सोने-चांदी की तारों से बुने वस्तु से शृंगार किया गया.

रामलला ने पहने सोने चांदी से जड़े वस्त्र

महाआरती के बाद सोने-चांदी की बुनाई वाले पीतांबर वस्त्र रामलला को पहनाए गए. उसके बाद रामलला को स्वर्ण मुकुट, स्वर्ण हार और अन्य आभूषण भी पहनाए गए. इस अद्भुत शृंगार के बाद रामलला की सुंदर छवि देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला की महाआरती की. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भक्त राम लला के दर्शन कर सकेंगे.

कार्यक्रम का ब्योरा

वर्षगांठ का कार्यक्रम 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक किया जाएगा. जिसके लिए पांच जगह आयोजन स्थल बनाया गया है. जहां 1975 मंत्रों से अग्नि देवता को आहुति प्रदान की जाएगी. प्रार्थना मंडप में भगवान को राग सेवा पेश की जाएगी. मंदिर प्रांगण में तीनों दिन रामलला के सामने बधाई गीत गए जाएंगे. यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर 3 दिवसीय संगीतमय मानस पाठ होगा. अंगद टीला पर दिन में प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रवचन होंगे और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.