शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया
राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया गयाl कार्यक्रम प्रभारी प्रो पंकज गहरवार ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। हिंदी सिर्फ भाषा ही नही है। हिंदी भारतीयता की पहचान है, यह हमारे इतिहास, संस्कृति और सभ्यता को जोड़ने वाला सेतु है। भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता हमारी अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है, और हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है। आइए विश्व हिंदी दिवस पर इसकी समृद्धि, सृजनशीलता व व्यापकता को आत्मसात करे और इसे वैश्विक स्तर पर पहुँचाने का संकल्प ले। हिंदी केवल एक भाषा नहीं हमारे इतिहास और संस्कृति की धरोहर हैl आइए अपनी भाषा पर गर्व महसूस करेंl मुख्य वक्ता प्रो जयप्रकाश मरावी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए और इसे बढ़ावा देने के मकसद से हर वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है l प्रो पवन सोनिक ने अपने भाषण में कहा कि भारत सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 10 जनवरी 2006 को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने की घोषणा कीl इस वर्ष हिंदी दिवस की थीम – एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज निर्धारित की गई हैं।
इस थीम को लेकर महाविद्यालय में डॉ. तीजेश्वरी पारधी के मार्गदर्शन में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुईl पोस्टर बनाकर महाविद्यालय के विद्यार्थी वंदना दर्शनीया, प्राची लाड़े, सारांश मेंडे, योगिता ठाकुर ने सभी भारतीयों को संदेश दिया की हिंदी भाषा जो सुंदर व मिठास का समुद्र है, व मोती की तरह चमकती हैl इस मौके पर आओ मिलकर इस भाषा की उन्नति का जश्न मनाएंl आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रो. पंकज गहरवार ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टॉफ से डॉ. तीजेशवरी पारधी, डॉ. राजेंद्र कटरे, प्रियंका कटरे,भारती कवास, उमा सोनेश्वर,नागेश पंद्रे आदि की उपस्थिति रही।