आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल किया तो पुलिस ने पहुंचाया

गुना। खाकी का दामन कितना भी दागदार हो लेकिन मुसीबत में याद उसी की आती है। अपराध, दुर्घटना ही नहीं मुसीबत के समय भी पुलिस आमजन के बीच पहुंचकर अपना विश्वास गाढ़ा करने में जुटी हुई है। राजस्थान से गुना आ रहे एक परिवार के साथ यही हुआ। आधी रात को सुनसान जंगल के बीच उनकी कार बंद हो गई। पता चला कि पेट्रोल खत्म हो गया। मुसीबत में कुछ समझ में नहीं आया तो मदद के लिए 112 नंबर डायल किया। पुलिस पहुंची और उन्हें पेट्रोल दिलवाकर सकुशल रवाना किया।

यह था पूरा वाकया

  • यह घटना जिले के थाना धरनावदा के अंतर्गत गढ़ा के जंगल में छबड़ा राजस्थान से गुना आ रहे एक परिवार के साथ हुई जब उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया।
  • परिवार ने पुलिस से मदद मांगी, जिस पर डायल 112 जवानों ने देर रात मौके पर पहुंचकर सहायता कर परिवार को गंतव्य के लिए रवाना कराया।
  • डायल 112 स्टाफ प्रधान आरक्षक अंकित मुदगल तथा पायलेट राजेश मीणा ने मौके पर पहुंचकर बताया कि विनय लोधा अपने परिवार के साथ छबड़ा राजस्थान से गुना आ रहे थे।
  • रास्ते में कार का पेट्रोल खत्म हो गया था। सुनसान रास्ता और जंगल क्षेत्र होने से आसपास से कोई सहायता नहीं मिलने पर विनय लोधा ने डायल 112 पर काल कर मदद मांगी थी।
  • पुलिस अपने एफआरवी वाहन से परिवार के सदस्य को साथ लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंची एवं कार में पेट्रोल डलवाकर परिवार को गंतव्य के लिए रवाना किया। सुरक्षा मुहैया कराने और मदद करने पर विनय लोधा ने पुलिस का आभार माना।

वाकया बुधवार रात तकरीबन 11 बजे का है। डायल 112 में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अंकित मुदगल तथा पायलट राजेश मीणा ने बताया कि विनय लोधा अपने परिवार के साथ छबड़ा राजस्थान से गुना आ रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया था।

सुनसान रास्ता और जंगल क्षेत्र होने से आसपास से कोई सहायता नहीं मिली। ऐसे में विनय लोधा ने डायल 112 पर काल कर मदद मांगी थी। पुलिस पहुंची और परिवार के एक सदस्य को अपने एफआरवी वाहन में बिठाकर नजदीकी पेट्रोल पंप पर ले गई। वहां पेट्रोल लेकर फिर लौटे और कार में डलवाकर परिवार को सुरक्षित रवाना किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.