गुना में महिलाओं द्वारा बनी जैकेट देखकर सिंधिया भी हुए हैरान! कहा – यह जैकेट मैं अपनी धर्मपत्नी को जरूर दिखाऊंगा
गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को बदरवास के बूढ़ा डोंगर गांव में अडानी फाउंडेशन द्वारा स्थापित किए जाने वाले परिधान उत्पादन इकाई का भूमिपूजन करने आए थे। भूमिपूजन के बाद सिंधिया ने महिला सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बदरवास की तीन महिलाओं ने अपने हाथों से बनाया जैकेट सिंधिया को भेंट किया।
जैकेट को पहन सिंधिया इतने खुश हुए कि उन्होंने कहा, यह जैकेट इतनी परफेक्ट फिटिंग की है कि शायद मेरी पत्नी भी इतनी अच्छी जैकेट न बना पाए! मैं दिल्ली जाकर यह जैकेट उन्हें अवश्य दिखाऊंगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी जल्द ही बदरवास की महिलाओं से मिलने आएंगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.