एमपी ATS की हिरासत से भागने के बाद युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, 9 अधिकारी सस्पेंड

मध्य प्रदेश ATS की हिरासत से भाग रहे एक युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. इस मामले में अब ATS अधिकारियों पर गाज गिरी है. इस टीम के 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है. एडीजी इंटेलीजेंस योगेश देशमुख के निर्देश पर सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है. टीम इनपुट के बाद टेरर फंडिंग और साइबर फ्रॉड के मामले में पूछताछ करने गई थी.

ATS टीम ने गुरूग्राम से 6 लोगों को हिरासत में लिया था. जिसमें से एक होटल की तीसरी मंजिल से कूद गया और उसकी मौत हो गई थी. गुरुग्राम में एटीएस की टीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.

क्या था पूरा मामला और कैसे हुई युवक की मौत?

एटीएस के अधिकारियों को गुरुग्राम में धुनेला गांव के पास एक सोसाइटी से आतंकी फंडिंग से जुड़े साइबर अपराध के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. जहां पुलिस ने अभियान चलाकर 6 लोगों को हिरासत में लिया था. इनको पकड़ने के बाद एक होटल में पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान युवक ने टॉयलेट जाने की बात कही. वह बाहर बालकनी के पास चला गया.

इसी दौरान उसने भागने के लिए छलांग लगा दी और फिसल गया. ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया.जिसे एटीएस टीम अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ATS टीम के सदस्यों पर मामला दर्ज

इस पूरे हादसे के बाद परिवार की तरफ से टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे. परिवार का कहना था कि उनके बेटे को जानबूझकर नीचे धकेला गया है. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही परिवार ने सवाल खड़ा किया कि आखिर उसे होटल में ही क्यों रख गया था. बढ़ते विरोध को देखते हुए ATS टीम के सदस्यों के खिलाफ गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.