मध्यप्रदेश के पन्ना कोतवाली के बराछ चौकी क्षेत्र के ग्राम देवरी में 10 वीं के छात्र की धारदार कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि रिश्ते का चाचा ही बताया जा रहा है. छात्रा की पहचान 16 वर्ष निवासी ग्राम देवरी बराछ के नीलेश वंशकार के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मलखान के पिता मलखान वंशकार ने बताया कि उनका लड़का 10 वीं कक्षा में पढ़ता था, 9 जनवरी 2025 को अपने घर में पढ़ाई कर रहा था तभी रिश्ते के चाचा मुकेश वंशकार ने छत से घर के अंदर आकर धारदार कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया.
घटनास्थल का किया निरीक्षण
मलखान ने बताया कि जब मुकेश को खून से लथपथ कुल्हाड़ी के साथ घर से निकल कर भागते देखा तो उन्हें शक हुआ. ऐसे में खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर नीलेश खून से लथपथ पड़ा था. सूचना मिलते ही बराछ चौकी प्रभारी शिशिर मंडल, थाना प्रभारी पन्ना कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित पुलिस स्टाफ एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.
आरोपी मौके से हो गया है फरार
पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद में मौके से फरार हो गया है. वारदात की वजह क्या है यह रहस्य अभी बरकरार है. छात्र के पिता का कहना है कि शराब ने नशे में उनके लड़के की हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. छात्र की बेरहमी से हत्या की वजह से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.