21 में शादी, एक साल में बच्चा…दंपति को मिलेगा इनाम; माहेश्वरी समाज बोला-तीसरे के जन्म पर देंगे 51000 रुपये; वजह क्या?

देश में जहां बढ़ती आबादी को लेकर चिंता जताई जा रही है, वहीं जबलपुर के माहेश्वरी समाज ने घटती जनसंख्या को बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. समाज ने तीसरी संतान को जन्म देने वाले माता-पिता को 51 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त, 21 साल की उम्र में शादी करने और शादी के एक वर्ष के भीतर संतान पैदा करने पर 21 हजार रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया है.

इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य समाज की घटती जनसंख्या को बढ़ाना है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 20 सालों में माहेश्वरी समाज की आबादी 12 लाख से घटकर 7 लाख रह गई है. यह गिरावट समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है. माहेश्वरी समाज का मानना है कि जनसंख्या में कमी उनके समाज के अस्तित्व को खतरे में डाल सकती है. इस समस्या के समाधान के लिए समाज ने यह कदम उठाया है.

बच्चे की शिक्षा का खर्च भी उठाएगा समाज

माहेश्वरी समाज न केवल तीसरी संतान को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि उनके शिक्षा के खर्च को भी वहन करने का वादा किया है. तीसरी संतान के लिए एक निश्चित राशि बैंक में फिक्स डिपॉजिट के रूप में जमा की जाएगी, ताकि उनके भविष्य की शिक्षा का खर्च आसानी से पूरा हो सके. इतना ही नहीं, तीसरी संतान को जन्म देने वाले माता-पिता को समाज की ओर से विशेष सम्मान भी दिया जाएगा.

घटती आबादी को देखते हुए लिया गया निर्णय

इस विषय पर जबलपुर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शरद काबरा ने बताया कि समाज की घटती आबादी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हाल ही में हुई अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज की बैठक में घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की गई और इसी संदर्भ में यह पहल शुरू की गई है. समाज का मानना है कि नगद इनाम और सम्मान जैसी योजनाओं से सजातीय परिवारों को तीसरी संतान पैदा करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा.

तीसरी संतान के लिए कर रहे प्रेरित

जबलपुर में वर्तमान में माहेश्वरी समाज के लगभग सवा सौ परिवार निवास कर रहे हैं. समाज के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत समाज के प्रतिनिधि परिवारों के बीच जाकर उन्हें तीसरी संतान पैदा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हालांकि, इस कदम को लेकर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं. बढ़ती आबादी के समय में, जहां सरकार परिवार नियोजन को बढ़वा दे रही है. वहीं, माहेश्वरी समाज जनसंख्या बढ़ान की बात कर रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.