राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी,,श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रथम पाटोत्सव 11 जनवरी को पाटोत्सव पर भक्ति भाव से संपन्न होंगे अनेक धार्मिक आयोजन 11 जनवरी दिन शनिवार को पाटोत्सव मैं आयोजित कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे नित्य अभिषेक पूजन आरती एवं 10.बजे से सामूहिक रुद्राभिषेक एवं सहस्त्रार्जन तत्पश्चात हवन का कार्यक्रम रखा गया है जो की मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित हेमंत त्रिवेदी जी तथा पं .प्रीतम शर्मा जी के द्वारा संपन्न कराया जाएगा.शाम के समय 6.30.बजे भगवान श्री नर्मदेश्वर महादेव का दिव्य अलौकिक श्रृंगार एवं महा आरती तत्पश्चात भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है ,मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं को 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इन सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह करती.