वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट

देशभर के अधिकतर हिस्सों में इन दिनों भीषण ठंड रही है. दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में लोग शीतलहर और घने कोहरे से परेशान हैं. वहीं, पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी और बारिश ने ठंड बढ़ा रखी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले विकेंड यानी 11 और 12 जनवरी को पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश हो सकती है. इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी सर्दी का सितम जारी है. एक तरफ जहां बर्फबारी ने पहाड़ी इलाकों में ठंड और ठिठुरन बढ़ा रखी है. वहीं, दूसरी ओर बारिश ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाली 11 और 12 जनवरी को पहाड़ी इलाके से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश हो सकती है. बुधवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी सहित आसपास के कई इलाके कोहरे की चादर में लिपटे रहे.

पहाड़ी इलाकों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. लोगों को अभी और ठंड और बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, वीकेंड यानी 11 और 12 जनवरी को मनाली, मसूरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और हल्द्वानी, समेत कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में गरज-बरस के साथ तेजी बारिश हो सकती है.

दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में वीकेंड पर होगी बारिश

बारिश के साथ-साथ ठंड बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. बढ़ते घने कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियां चलाना मुश्किल हो गया है. पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाके जैसे दिल्ली, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वीकेंड पर बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश के बाद मैदानी इलाके में ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी लोगों को ठंड से मुक्ति मिलती नजर आ रही है. बढ़ते ठंड से बचने के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.