छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार शाम सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोग दब गए. इनमें से 8 से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी से मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है.
यह हादसा मुंगेली जिले में बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे रामबोड गांव में स्थित कुसुम प्लांट में हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लांट में रखे भारी सैलो (सामान भंडारण टैंक) अचानक गिर जाने से वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. 30 मजदूर इसी के मलबे के नीचे दब गए. यह देख प्लांट में काम कर रहे अन्य कर्मचारी चीख-पुकार मचाने लगे. आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई.
मलबे से 2 लोगों को बाहर निकाला गया
घटना की सूचना मिलते ही सरगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जिले के आला अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. अभी तक मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला गया है. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 8 से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.