मुरैना में पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत के तीन ट्रैक्टर पकड़े

मुरैना। ऑपरेशन वाईल्ड ट्रैप अभियान के तहत देवरी वन विभाग की टीम द्वारा बुधवार रात्रि में चंबल के अवैध रेत के उत्खनन को लेकर परिवहन करते हुए गश्त के दौरान पकड़े है। गश्त दल प्रभारी बलबीर परमार एवं एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि वन विभाग देवरी की पूरी टीम गश्त करती है। इस दौरान मुरैना से आते समय भटपुरा के पास दो ट्रैक्टर दिखाई दिए जो कि ट्रॉली में चंबल रेत भरकर अवैध परिवहन कर रहे थे। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने की कोशिश की जिस में ट्रैक्टर चालक अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रैक्टरों को छोड़कर भाग खड़े हुए।

वहीं आगे टेटरा थाने के आगे बीरपुर की ओर एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी अबैध चंबल रेत का परिवहन करते दिखे जिसे भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। लेकिन चालक भाग खड़ा हुआ। मामले पर एक ट्रैक्टर को टेटरा थाना खड़ा किया और दो ट्रैक्टरों को कैलारस पुलिस थाने पर लाकर खड़ाकर पुलिस के सुपुर्द किया है। एसडीओ भूरा गायकवाड़ का कहना है कि वह चंबल के अवैध रेत उत्खनन / परिवहन की रोकथाम के लिए इस प्रकार की कार्यवाही सतत रूप से जारी रखेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.