2 साल पहले खोए पिता को लेने गया बेटा, आश्रम पहुंचते ही आया हार्ट अटैक… कर्मचारियों ने किया कुछ ऐसा, बच गई जान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के आश्रम में अपने खोए पिता को लेने आए युवक को हार्ट अटैक आ गया. उसकी हालत बिगड़ते देख लोग घबरा आगे. आश्रम के कर्मचारियों ने तुरंत उसे सीपीआर देना शुरू कर दिया, जिससे उसकी हालत में सुधार आया. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आश्रम के कर्मचारियों के इस बहादुरी भरे काम की हर ओर तारीफ हो रही है.

युवक के पिता 2 साल से लापता थे. जब खोए हुए पिता का पता बेटे को हुआ तो वह उन्हें लेने ग्वालियर के डबरा स्थित प्रभु जी सेवा आश्रम पहुंचा. बेटे को अचानक हार्ट अटैक आ गया, ऐसे में आश्रम के कर्मचारी देवदूत बनकर सामने आए और समय न गंवाते हुए तुरंत सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. आश्रम के कर्मचारियों की तरफ से तत्काल सीपीआर दिए जाने का यह घटनाक्रम आश्रम में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखकर कर्मचारियों की तारीफ की जा रही है.

छत्तीसगढ़ से आया था पिता को लेने

जानकारी के मुताबिक, करीब 2 साल पहले छत्तीसगढ़ के मरवाही थाना क्षेत्र के रहने वाले श्याम अपने पिता जोधन को मथुरा स्थित गोवर्धन परिक्रमा कराने ले गया था. जहां परिक्रमा के दौरान गोवर्धन मेले से श्याम के पिता बिछड़ गए थे. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे में गोवर्धन में उन्हें काफी तलाशा गया, लेकिन वह नहीं मिले. पिता की तलाश के लिए पुलिस में भी शिकायत की गई. पूरे 2 साल तक बिछड़े पिता का कोई पता नहीं चला.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.