IAS अधिकारी की कार के बोनट में फंसा था जहरीला सांप, देखते ही मच गई चीख-पुकार, ऐसे बची जान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 जनवरी को सचिवालय परिसर में एक आईएएस अधिकारी की कार के बोनट में सांप मिला. सांप मिलने की घटना की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सांप को निकालने के लिए तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. ऐसे में टीम ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद सांप को कार के बोनट से बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर राज्यपाल मंगू भाई पटेल विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की बैठक में शामिल होने राजभवन गए थे. ऐसे में उनके ड्राइवर ने सचिवालय भवन के पास गेट के पास कार खड़ी कर दी थी. ऐसे में जब आईएएस अधिकारी जब बैठक के बाद वापस आए तो उनके ड्राइवर ने गाड़ी में सांप देखा.

4 घंंटे कार में रहा सांप

कार में सांप देख मंत्रालय में हड़कंप मच गया है. सांप दिखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने गेट को पूरी तरह बंद कर दिया. ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस अफसर रघुराज एमआर के ड्राइवर ने गाड़ी नंबर (MP 02-ZA0939) को पार्किंग में ले जाने के पहले नजदीक ही खड़ा कर दिया था. इसी दौरान एक जहरीला सांप कार की बोनट में घुस गया होगा. यह जहरीला सांप करीब 4 घंटे गाड़ी में मौजूद था. सचिवालय परिसर के आस-पास घनी झाड़ियां और खाली जगहें हैं, जिसकी वजह से सांप या अन्य वन्यजीव आसपास दिख जाते हैं. SDRF टीम ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

कोर्ट में निकला था सांप

हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई के मुलुंड में मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के दौरान अचानक सांप निकल आया. अदालती कार्यवाही के दौरान कोर्ट के कमरा नंबर 27 में फाइलों के बीच करीब 2 फीट लंबा सांप मिला. जानकारी के मुताबिक सांप निकलने की वजह से कुछ देर के लिए कार्यवाही भी बाधित रही और जज भी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.