ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू, तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री… अगले दिन टंकी से मिली लाश

बेडरूम बंद था, लेकिन कुंडी नहीं लगी थी. तभी अधेड़ उम्र की महिला कमरे में अचानक दाखिल हुई. उसने बेडरूम का जो नजारा देखा उसे देख बुजुर्ग महिला के रोंगटे खड़े हो गए. महिला का पति और बहू आपत्तिजनक हालत में थे. दोनों संबंध बना रहे थे. महिला ने आपा खो दिया और दोनों पर चिल्लाने लगी. कहा- मैं बेटे को सारी बात बता दूंगी. इसके बाद जो हुआ, वो वाकई बेहद खौफनाक था.

बुजुर्ग महिला की टॉयलेट की टंकी के अंदर लाश मिली. मामला जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का है. यहां एक घर से गुरुवार की शाम से चौकीदार घुरहू यादव की पत्नी गीता देवी (50) गायब थी. बहू गुड़िया ने अपने पति दीपक से बताया कि कोई अनजान व्यक्ति बाइक से आया था, जिनके सास गीता देवी बैठकर चली गई हैं. काफी देर बाद भी गीता देवी वापस नहीं लौटीं तो घरवालों में चिंता बढ़ गई. रिश्तेदारों और गांव में तलाशने के बाद पता नहीं चला, तो घुरहू यादव ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी गीता देवी लापता हो गई है. वहीं, पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में बीते शनिवार को सुबह दरवाजे पर बनी शौचालय की टंकी में लापता गीता देवी की शव मिली. खबर मिलते ही गांववालों की भीड़ जुट गई. टंकी का ढक्कन हटाकर शव को बाहर निकाला गया. मौके पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. जहां पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से महिला की मौत की पुष्टि हुई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.