दिल्ली: पत्नी को मारकर बेड में छिपाया, शव के टुकड़े करने की थी प्लानिंग, उससे पहले ही हुआ अरेस्ट… फिर खुला एक और राज

दिल्ली के डाबरी में बेड के अंदर मिले महिला के शव वाले मामले में द्वारका जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मृतका के पति धनराज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को डाबरी में शुक्रवार को बंद कमरे के बेड के अंदर से महिला का शव मिला था. आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी दीपा चौहान की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े करना चाहता था. हालांकि ऐसा करने के लिए वह हिम्मत नहीं जुटा पाया.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी धनराज के पास से तीन फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि दीपा चौहान नाम की महिला का शव 3 जनवरी को उसी के घर के अंदर सड़ी गली हालत में मिला था. साथ ही बताया कि महिला के मुंह पर टेप लगा था और उसके हाथ- पैर बंधे हुए थे.

पिता के बयान पर जांच की शुरू

पुलिस ने महिला के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू की थी. जांच में पता चला था कि महिला का पति गायब है. ऐसे में स्थानीय पुलिस के साथ जिले की कई टीमों को जांच में लगाया गया. जांच के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल को भी लगाया गया. इस दौरान पता चला कि आरोपी पति ओला-उबर में बाइक चलाता था. इसके बाद पुलिस ने उसके अकाउंट, मोबाइल की जांच की गई. पुलिस को पता चला कि आरोपी ने 3 जनवरी को जनकपुरी में एक यूपीआई भुगतान किया था.

शव के टुकड़े करने की थी प्लानिंग

पुलिस ने इसके बाद आरोपी के रूट का पीछा किया तो उन्हें पता चला कि वह सराय काले खां, आईएसबीटी की तरफ गया था. इसके बाद उसने नया मोबाइल और नया सिम कार्ड खरीदा था. पुलिस ने नए नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह वापस दिल्ली ओर आ रहा है. ऐसे में पुलिस ने उसे रास्ते में ही दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा और शव को टुकड़ों में काटने की योजना बनाई थी, इसके लिए उसने अपने दोस्तों से मदद भी मांगी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.