सईद जाफरी और कियारा आडवाणी के बीच है खास रिश्ता, जानकर आपको भी लगेगा शॉक

फिल्मों में काम करने वाले पुराने कलाकारों की लिस्ट छोटी नहीं है, लेकिन कुछ कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से यादगार बन गए. उनमें से एक सईद जाफरी भी हैं जो आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी चर्चा आज भी होती है. सईद जाफरी का फिल्मों में किरदार काफी दमदार हुआ करता था और वो एक कमाल के एक्टर थे. सईद जाफरी की आज 95वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही.

सईद जाफरी का फिल्मी करियर, उनका एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से क्या रिश्ता था, उन्होंने किससे शादी की थी और उनके बच्चे कौन हैं? आज बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर, आइए जानते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.